मौसम

एक बूँद गिरी मेरे बदन पर. तो लगा शायद बिल्डिंग के नीचे खड़ा हू तो किसी ने पानी डाला होगा. या फिर पेड़ पोधो को डालने वाला पानी गिरा होगा. पर उपर देख ही लेना चाहिए कुछ भरोसा नही है लोगो का कभी कभी मूह से भी पिचकारी उड़ाते है.

Friday, August 17, 2012

कोशिश , koshish

कोशिश हर इन्सान अपनी जिंदगी मैं कभी ना कभी या रोज की जिंदगी मैं जरुर एक बार कोशिश करता है. कभी कुछ पाने की, कभी जाने की, कभी खुशी के लिए, कभी गम भूलने के लिए. हम सब सुनते  है थोड़ी कोशिश करो मिल जाएगा या थोड़ी हिम्मत से काम लो हो जाएगा. क्या है ये कोशिश? जब इंसान मैं निराशा छा जाती है. किसी भी तरीके से वो संभल नही पता है. मन मे चाह छुट...

Thursday, June 21, 2012

आजा रे बारिश .....come monsoon

आजा रे बारिश .....जब कभी बारिश आने वाली होती है तब मेरे दिल मैं ख्याल आता है........कैसी होगी बारिश की वो पहेली बुँदे धरती के लिए ..कितना इंतजार करने के बाद कोई हमारे दर पर दस्तक देने आया है. इंतजार तो था पिछले कई महीनो से पर आते आते कितनी देर लगा देता है. जैसे किसी के इंतजार मैं हम जब खड़े हो तो एक सेकंड भी एक घंटो के बराबर लगता है . पर जैसे ही वो...

Page 1 of 612345Next